Loading...

काश, मास्क ठीक से पहना होता...


विभागीय आयुक्त के हाथों कोरोना प्रतिबंध के लिए जनजागृती मोहिम प्रारंभ

नागपुर. कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना आवश्यक है. लेकिन नागरिकों में छाई लापरवाही से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. मास्क की कितनी आवश्यकता है इस हेतु छायाकार विवेक रानडे की कल्पकता, काश, मास्क ठीक से पहना होता... से एक जनजागृति मुहिम शुरू की गई है. 

इस मुहिम का प्रारंभ विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार के हाथों हुआ. कॅलामिटी रिस्पॉन्स ग्रुप नागपुर व माहिती व जनसंपर्क विभाग यह मुहिम चलाएगी. विभागीय आयुक्त कार्यालय में इस जनजागृति मुहिम का शुभारंभ किया गया. 

इस अवसर पर विवेक रानडे, अमित पंचमेतीया, जनसंपर्क निदेशक हेमराज बागुल, माध्यम समन्वयक अनिल गडेकर, दक्षिण - मध्य सांस्कृतिक केंद्र की उपसंचालक गौरी पंडीत - मराठे आदी उपस्थित थे. 
समाचार 3449796242374263334
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list