Loading...

कबीर मंदिर आश्रम में किया गया जरूरतमंदों को राशन कीट का वितरण


आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्यामलाल साहू का अमूल्य योगदान

नागपुर। पारख समाज कल्याण संस्था,नागपुर द्वारा संचालित कबीर मंदिर आश्रम, सेमिनरी हिल्स के तत्वावधान में कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क राशन कीट का वितरण किया गया। 50 राशन कीट का 22000 हजार रुपए में प्रबंध कबीर मंदिर आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री श्यामलाल साहू जी की ओर से किया गया और बांटा गया। 


इसी श्रृंखला में राशन कीट के अलावा ऑरेंज सिटी फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों को भोजन भी बांटा जा रहा है। इन दोनो कार्यों को कबीर मंदिर आश्रम के महानुभावों, परोपकारियों ने धनराशि एवं सामग्री के रूप में मदद प्रदान की है। 


इन दानदाताओं में मुख्य रूप से हिलटॉप सेवा मंडल के संस्थापक श्री सुरेंद्रसिंह बिष्ट, आश्रम के वरिष्ठ सदस्य एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल, नागपुर के पूर्व प्रेसिडेंट श्री सतीश बैस, श्रीमती नलिनी बैस, एलआईसी के सेवानिवृत अधिकारी श्री श्रीकांत पौनीकर, श्रीमती शीला पौनीकर, कबीर मंदिर आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सुंदरलाल साहू, इनकी पुत्रवधु श्रीमती प्रियंका साहू, श्रीमती राजकुमारी साहू, श्री ऋषि साहू ने धनराशि प्रदान की। 

हिलटॉप बहुद्देशीय सेवा मंडल,सेमिनरी हिल्स,नागपुर-6 के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद वर्मा, संस्थापक सचिव श्री संजय भोंसले, अध्यक्ष श्री मनोज बनोदे, सचिव श्री नितिन कड़वे ने मंडल की ओर से अमूल्य धनराशि इस पुनीत कार्य हेतु सौंपी। मंडल के सदस्य व कबीर मंदिर आश्रम के पदाधिकारी श्री स्वर्णजीतसिंह सपरा, श्री राजु बैरागी, श्री महादेव दमाहे, श्री पवन नागपाल, श्री पापा बैरागी, जनहित सिटीजन फोरम के श्री अभिजीत झा का अथक योगदान रहा। 

आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री श्रीराम भगत, श्री लालजी भगत, श्री संत कुमार भगत ने सामग्री एवं धनराशि प्रदान की। कबीर मंदिर आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री लखन सूर्यवंशी, एम.ई.सी.एल.परिवार के जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) श्री शेखर प्रसाद जी, एम.ई.सी.एल. के ही सीनियर मटेरियल ऑफिसर श्री एम गणेशा मुर्थी जी एम.ई.सी.एल. के अधीक्षक (मानव संसाधन) एवं पारख संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री घनश्याम भगत जी ने धनराशि सौंपी है। 

कबीर मंदिर आश्रम के भक्तराज श्री कृष्णलाल जी ने भी धनराशि का योगदान देकर इस पुनीत कार्य को फलितार्थ किया है। आश्रम के वरिष्ठ सदस्य वा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री संतोष पांडे "बादल", कबीर मंदिर आश्रम के युवा सक्रिय सदस्य श्री देवेंद्र जायसवाल कबीरपंथी ने भी सामग्री का अथक योगदान दिया है। साथ ही समाजसेवी एवं डब्ल्यू.सी.एल. के वरिष्ठ अधिकारी श्री दिलीप घोड़ीचोर जी ने खाद्य सामग्री की मदद प्रदान की । 

ऑरेंज सिटी फाउंडेशन वा कबीर मंदिर आश्रम के वरिष्ठ सदस्य श्री गणपतराव गोमासे, श्री भरत गोमासे, श्रीमती वृषाली गोमासे, श्री मंगेश अडसड, श्री राकेश दुबे, श्री चंदू धोटे, श्री पंकज सिंगरोले, श्री बालू नितनवरे, श्री विजय पाटिल, सुनील गुप्ता, श्री धर्मेंद्र देशमुख,श्री आजम कुरैशी, आश्रम प्रमुख संत श्री यतीन्द्र साहेब, कबीर मंदिर आश्रम के अध्यक्ष श्री राधेश्याम भगत, 

वरिष्ठ पदाधिकारी श्री संजय भोंसले, पारख संस्था, कबीर मंदिर आश्रम के सचिव डॉ. नंदकिशोर भगत,प्रचार प्रमुख श्री राहुल भगत, आश्रम के सदस्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्यामसुंदर भगत,रोहन भगत, कौशिक जोशी, विजू देवगड़े, प्रदीप यादव, रुस्तम का अथक योगदान रहा।
सामाजिक 3953940986095329573
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list