Loading...

सरपंच दुर्गाताई चिखले की राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की प्रशंसा


100 प्रतिशत कोरोना मुक्त और टीकाकरण का बना आदर्श मेंढेपठार गांव

नागपुर/काटोल। अनिलबाबु देशमुख पूर्व गृहमंत्री म. राज्य इन्होने काटोल तहसील के मेंढेपठार (बाजार) गावको भेंट देकर गांव कोरोनामुक्त व 45 वर्ष के उपर के नागरिकों का पुरा टिकाकरण होने पश्चात यहा की सरपंच सौ. दुर्गाताई चिखले की प्रशंसा की और  100 प्रतिशत टीकाकरण में सहयोग देने वाले डॉक्टर, पोलिस, आरोग्य कर्मचारी, ग्रामसेवक, तलाठी, अंगणवाडी सेविका, पोलिस पाटील, संगणक परिचालक, आशा वर्कर, मदतनिस, परिचारक और गाव के नागरीकों का स्वागत किया. 


मेंढेपठार (बाजार) गांवने सरपंच इनके नेतृत्व में कोवीड - 19 प्रतिबंधक उपाय योजना सबसे अच्छी निभाकर आदर्श गठन किया और लोगों के स्वास्थ को सुरक्षित यही लक्ष और आदर्श सामने रखकर मेंढेपठार (बाजार) में हनुमानजी की पूजा अर्चना करके पूरा काटोल - नरखेड विधानसभा क्षेत्र कोरोना मुक्त करने का और 100 प्रतिशत टीकाकरण करके नागरीकों का स्वास्थ सुरक्षित करने का संकल्प किया. 


सभी नागरीकों कि जान कि किमत बहुत है, और उनकी सुरक्षा करणे हेतू आवश्यक सभी उपाय योजना कि जायेंगी. तिसरी लहर का परिणाम छोटे बच्चों पर होने वाला है, इसकी एहतीयात बच्चो के माता पिता ने लेनी चाहिये. और जल्दी से जल्दी डॉक्टरों से इसका इलाज करवाना चाहिये, म्युकरमायकोसीस यह रोग से नागरीको ने अभिज्ञ  रहना चाहिये. 


शासन सूचना अनुसार पालन करना, घर में ही उपचार न करके डॉक्टरों की सलाह लेने की गुजारिश अनिलबाबू देशमुख ने मेंढेपठार (बाजार) से सभी विधानसभा क्षेत्र के जनता से की. इस अवसर पर नागपुर जिल्हा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले मौजूद थे. साथ में ग्राम पंचायत सरपंच सौ. दुर्गाताई चिखले, पं. स. सदस्य संजय डांगोरे, पूर्व सदस्य निशिकांत नागमोते, जयंत टालाटुले, कृ. उ. बा. स. के संचालक बंडुभाऊ राठोड, उपविभागीय पोलिस अधिकारी नागेश जाधव, 

तहसिलदार अजय चरडे, ग. वि. अ. संजय पाटील, पो. नि. महादेव आचरेकर, पुरवठा निरीक्षक कमलेश कुंभरे, ता. वै. अ. डाॅ. शशांक व्यवहारे, वै. अ. डाॅ. हर्षवर्धन मानेकर, नितीन ठवळे, आकाश गजबे, प्रशांत खंते, मुन्ना पटेल, निलेश नानोटकर, वसंतराव चरपे, यादवराव इंगळे, रफीक शेख, अजय बांबल, विठ्ठल थोटे, सुमनबाई कोहळे, प्रविण थोटे, राजु सुपटकर, बेबी शिरपुरकर, राजेंद्र सातपुते, संगीता कुंभारे, चंद्रभान हेलोंडे, नरेंद्र कोहळे, सतिश कापसे, 

मयुर इंगळे, मनोहर हेलोंडे, पुरूषोत्तम कोहळे, दिलीप हेलोंडे, गजानन क्षीरसागर मौजूद थे. ग्रामसेवक सारंगधर आंबलके, तलाठी जहीर शेख, आरोग्य सेविका भारती भांडारकर, आरोग्य सेवक जगदीश खुडसाव, अंगणवाडी सेविका मिना भोयर, सुनंदा चरपे, आशा वर्कर अर्चना ठाकरे, संगणक परिचालक बबलु बराडे, पोलिस पाटील सिमा हेलोंडे, मदतनिस मंदा कापसे, परिचारक पंढरी सातपुते इन्होंने सहयोग किया.
समाचार 2704026021740339404
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list