हीरो राजन कुमार की प्रस्तुति को रेडियो के लाखों श्रोताओं ने किया पसन्द
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_727.html
बुद्ध पूर्णिमा पर आकाशवाणी मुम्बई से हुआ स्पेशल प्रोग्राम
नागपुर/मुंबई। हीरो राजन कुमार के लिए इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा एक नेक सौगात लेकर आया।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 26 मई को अकाशवाणी मुम्बई से हीरो राजन कुमार ने भगवान बुद्ध और बोधगया बिहार की महत्ता पर चर्चा की। अभिनेता राजन कुमार का यह आधे घन्टे का प्रोग्राम लाखो लोगों ने सुना।
हीरो राजन कुमार ने सभी को बुद्धपुर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर्व की बहुत खास अहमियत रही है. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और उन्हें बोध गया बिहार में ज्ञान प्राप्त हुआ था। हीरो राजन कुमार ने बताया कि 26 मई को अकाशवाणी मुम्बई से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनका जो प्रोग्राम टेलीकास्ट हुआ तो काफी लोगों ने सुना। रेडियो के लिए काम करने एक अलग ही अनुभव रहा।
बिहार पुत्र हीरो राजन कुमार कई बार बोधगया गए हैं। अभिनेता राजन कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई के लिए बुद्धपुर्णिमा पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मैंने महात्मा बुद्ध पर कई पुस्तकों का गहरा अध्धयन किया, उनकी जिंदगी के बारे में बहुत शोध किया तो उनके जीवन और उनकी जीवन शैली का मुझपर कहीं गहरा प्रभाव पड़ा। भगवान बुद्ध के उपदेश अपने जीवन मे अपनाकर इंसान सच्चे रास्ते पर चल सकता है।
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजन कुमार ने बताया कि उनके कई फैन्स के उनके पास फोन आए और लोगों ने इस प्रस्तुति को बेहद सराहा। खास कर उर्दू शब्दों के सही सही उच्चारण के बारे में भी बताया।