Loading...

प्रिकॉशन पोस्ट कोविड रिकवरी पर वेबीनार



देश के जाने माने डॉक्टर्स ने दिए सुझाव

नागपुर/नई दिल्ली। देश वैश्विक महामारी कोरोना से संकट के दौर से गुजर रहा है। इन हालात में आमजन कैसे सावधानी व सतर्कता रखे जिससे संक्रमण से बचाव हो सके। 'प्रिकॉशन पोस्ट कोविड रिकवरी' के महत्वपूर्ण विषय पर एबी फाउंडेशन के द्वारा देश के जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञों को शामिल कर एक सफल वेबीनार का आयोजन किया गया।    
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने आमजन से अपना मनोबल तथा सकारात्मकता को अपने जीवन शैली में शामिल करने की आवश्यकता जताते हुवे कहा कि लोगो को इस महामारी के दौरान संयम बनाकर रखे तथा किसी भी तरह की आर्थिक लूटपाट किए जाने वाले कृतियों को काफी दुखद बताया। 
 
वेबीनार में देश की राजधानी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजेश कोहली ने कोरोना को मात देने पर मरीजों के द्वारा पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने, तथा उसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की जरूरत पर बल दिया।

प्रयागराज के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजीव श्रीवास्तव ने करोना के विभिन्न प्रकार तथा इससे रिकवरी के उपरांत लिए जाने वाले प्रिकॉशंस की जानकारी दी।
  
वही मुंबई के आयुर्वेदाचार्य डॉ अनिल शुक्ला ने आमजन से अपनी दिनचर्या तथा अपने खानपान में सुधार की जरूरत बताया।
 
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पैथोलॉजिस्ट डॉ डी. एस. मिश्रा, उन्होंने अपने  अनुभव को लोगों के साथ साझा किया और यह भी बताया कि कोरोना मरीज के भावुक होने एवं रोने की स्थिति में इम्युनिटी कम हो जाती है।
   
कार्यक्रम में एबी फाउंडेशन के सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशन टुडे के मुख्य संपादक  पद्मपति शर्मा ने इस महामारी में पड़ोसी देश चीन की साजिश की आशंका जताई तथा सरकार से उपयुक्त कार्रवाई एवं जांच करने की अपील की। 
 वेबीनार में डॉ आर के पांडे, फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं आयोजक सी.के. मिश्रा, कानपुर के रवि पांडे ने भी विचार व्यक्त किये।

कोरोना वॉरियर दीपशिखा श्रीवास्तव (गुरुग्राम)ने बताया कि इस वेबिनार में बेहद  महत्वपूर्ण तथा उपयोगी जानकारी साझा की गई तथा पोस्ट कोविड होने वाली समस्याओं पर विशद चर्चा की गई साथ ही वेबीनार में उपस्थित लोगों की शंकाओं तथा प्रश्नों का भी देश के जाने माने चिकित्सको ने निवारण किया। 
  
अंत में कोलकाता के अधिवक्ता आनंद कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया ।

- डॉ. शम्भू पंवार
चिड़ावा (राजस्थान)
स्वास्थ्य 6596787060627288002
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list