Loading...

ड्रॉप रोबॉल सेमिनार का हुआ ऑनलाइन आयोजन


नागपुर। शारीरिक शिक्षक व विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन स्पोर्ट्स सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे ड्राप रोबॉल खेल की जानकारी दी गई। सेमिनार के आयोजक क्योशी हरीश चौबे कराटे बुडोकॉन इंटरनेशनल, विदर्भ रीजन द्वारा किया गया । जिसमे ड्राप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर ईश्वर पनघल द्वारा सेमिनार में ड्राप रोबाल की जानकारी दी गई। ड्राप रोबॉल यह गेम स्कूल गेम व यूनिवर्सिटी गेम में शामिल है। 

इस खेल के राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन भी किया जाता है। यह खेल भारतीय खेल है जो हरियाणा के रोतक जिल्हे से निकला  है जो आज कई देशों मैं खेला जाता है । ड्राप रोबॉल मैदान को नेट द्वारा दो भागो मैं बाटा जाता हैं। खिलाडी द्वारा बॉल को हाथ के हथेली द्वारा मार के  सर्विस की जाती है। यह खेल वॉलीबॉल व टेनिस खेल मिश्रण के जैसा है। 

बॉल  को हवा मैं उछाल कर हाथो से टेनिस की तरह सर्विस की जाती है। यह खेल सिंगल, डबल, ट्रीपल मिश्र डबल लड़के लड़कियो मे खेला जाता  है। खेल 3 सेट मैं खेला जाता है। जिसमे 11, 15, 21 पॉइंट कि मैच होती है। जो टीम ज्यादा पॉइंट प्राप्त करती है। वह टीम विजेता घोषित की जाती है। यह जानकारी ईश्वर पनघल ने दि। इस सेमिनार मैं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किरण यादव (ड्राप रोबॉल असोसिएशन नागपुर के सचिव) ने किया।

मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list