Loading...

पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने आर्य समाज टीकाकरण केंद्र में दी भेट


वेदप्रकाश आर्य ने समाज तथा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया

नागपुर। आज जरीपटका आर्य समाज मे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कोरोना महामारी के कोविन शील्ड टीकाकरण केंद्र में भेंट दी। आर्य समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य ने टीकाकरण केंद्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख की समाज के गणमान्य लोगों के अलावा व्यापारियों से भी चर्चा करवाई। 

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 44 वर्ष के ऊपर कोरोना टीकाकरण कराने आये लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि अगर आपके परिवार, पड़ोसी, संबंधी मित्रों, रिश्तेदारों ने कोरोना कोविडशिएल्ड का टीकाकरण नहीं कराया है तो उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करे, ताकि इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द कोरोना मुक्त भारत हो जाये। 

इस अवसर पर आए व्यापारियों ने भी अनिल देशमुख को बताया कि 2 महीनों से हमारे व्यवसाय बन्द है इसके पहले भी 6 महीने बंद थे मुश्किल से 4 - 5 महीने व्यवसाय शुरू थे। इसमें किराया, कर्मचारियों की पगार, बैंक के कर्ज के ऊपर ब्याज, बिजली बिल,संपत्ति कर, पानी बिल, घर का खर्च आदि का भुगतान कैसे करें। केंद्र सरकार किसी प्रकार का ध्यान नही दे रही है। इस पर महाराष्ट्र सरकार ने व्यापारियों के लिए विचार करना चाहिए।

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से कैबिनेट की मीटिंग में बात करेंगे, जल्द से जल्द ही इसका रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ राजकुमार रुघवानी, डॉ संजय पंजवानी, राजेश लालवानी, भूषण खूबचंदानी, सोनु केवलरामानी, डॉ श्रद्धा नायडू, दयाल चंदनानी, जीतु केवलरामानी, तरुण रामदासानी, जगदीश खुशालानी, दिलीप हेमराजनी, किशन बालानी, दिलीप सावलानी, त्रिलोक कटारिया, हरीश हेमराजानी, प्रकाश भोयर, अशोक थुतुरकर, सुधीर पाटिल, रूपचंद मोटवानी, सुरेश कृपलानी, कुमार लाड़वानी, प्रकाश मंदियानी, देवीदास संगतानी, 

दीपक मैनकानी, सुंदर बुधवानी, नरेश भोजवानी, सुरेश सचदेव, हेमा चेलानी, सुशील चंदनानी, अनिल वाधवानी, सुनील चंदनानी, राजेश गेहानी, अनिल केसवानी, श्याम लालवानी, हरीश चंचलानी, राजेश अलवानी, हरीश टेवानी आदि बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण के लिए लोग उपस्थित थे।
समाचार 19455251708337530
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list