सचिन मेहर ने स्वास्थ्य केंद्र को भेट की ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर मसीन
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_608.html
कचारी सावंगा के ग्रामवासियों ने माना आभार
नागपुर/कोंढाली। ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। समय पर इलाज ना मिलने से मृत्यु दर भी बढ रहे है। ग्रामिण आंचल में इलाज नहीं होने से ग्रामीण मरीजों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों की जान बचाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में उचित (उपकरणों) मशीनरी और वैद्यकीय (मैनपावर) जनशक्ति का अभाव भी है। ऐसे में मरीजों को शहरों की ओर रूख करना पडता है। इसी को ध्यान में रखते हुए काटोल तहसील के कचारी सावंगा निवासी सचिन मेहर द्वारा कचारी सावंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन सहयोगात्मक भेट दी है।
सचिन मेहर नागपुर में लोकनिर्माण व्यवसाय के साथ साथ हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। यहां के स्वास्थ अधिकारी डाॅ. मानेकर को ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर उपकरण सौंपे है। इस अवसर पर सरपंच रवि जायसवाल सहित स्थानिय नागरिक उपस्थित थे।
स्थानिय नागरिकों ने बताया की यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन कचारी सावंगा तथा समिपस्थ मरीजों के साथ ही कोरोना मरीजों की जान बचाने में मदद करेगी। इसके लिये ग्रामवासियों ने सचिन मेहर का आभार व्यक्त किया गया है।