रक्तदान के लिये आगे आये : केवलरामानी
30 को सिंधु युवा फोर्स का महारक्तदान शिविर
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की सभा का आयोजन समाधि साहिब जरीपटका में संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया. सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा शहर में कोविड - 19 मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण नियमित रक्तदाता रक्तदान करने आगे नहीं आ रहे जिससे कारण शहर में रक्त की कमी के कारण थैलेसीमिया, कैंसर, सामान्य मरीजों व बाहरी शहरों से आए नागपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण भंयकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
रक्त की कमी को दुर करने के लिए संस्था की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन 30 मई रविवार को संत सतरातदास धर्मशाला (समाधि साहिब) जरीपटका नागपुर में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है. आगे केवलरामानी ने कहा कि 18 से 65 वर्ष तक, 45 किलो से अधिक वाला व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं. रक्तदान करने के पहले रक्तदाता से पूर्व रक्तदाता का वजन, ब्लडप्रेशर, बुखार एवं हिमोग्लोबिन चेक किया जाता है.
वैक्सिन का पहला या दुसरा टीका लगने के 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता हैं, रक्तदान करने के 2 दिन बाद बाद वैक्सिन का पहला या दुसरा टीका लगवा सकते हैं. कोविड - 19 कि रिपोर्ट पाज़िटिव आने के 28 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं, शिविर स्थल पर प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश और निर्देशों का पालन किया जाएगा. केवलरामानी ने शहरवासियों से शिविर में रक्तदान करने कि अपील की है.