सांसद पद्मश्री डॉ महात्मे के हाथों कोविड केअर सेंटर में औषधी की वितरित
नागपुर। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तहत केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान नंदनवन, नागपुर द्वारा पद्मश्री संसाद डॉ विकास महात्मे के हस्ते एमएलए होस्टल कोविड सेन्टर में डॉ पंकज लोही एवम उनकी 7 डॉ टीम और पैरामेडिकल स्टाफ कुल 20 लोगो की टीम को आयुष 64 औषधी की 540 बोतल निशुल्क वितरण हेतु सौपी।
एमएलए हॉस्टल कोविड केअर सेंटर में अभी कोविड 19 से संक्रमित 40 पेशेंट है। इस संस्थान में आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष - 64 औषधि पर शोध के बाद वैज्ञानिक रूप से इस दवा को कोविड - 19 से संक्रमित रोगियों जिनमें हल्के से मध्यम लक्षण होते हैं उनमें अधिक प्रभावी पाई गई है। इस संदर्भ में नागपुर शहर और ग्रामीण इलाकों के अनेक हॉस्पिटल और कोविड केअर सेन्टर और मनपा झोन में यह दवाई निःशुल्क वितरण हेतु सौपी गई है।
कोविड - 19 से संक्रमित पेशेंट के रिश्तेदार पेशेंट 7 दिन के अंदर का RTPCR रिपोर्ट और आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स दिखाकर यह दवाई नंदनवन स्थित हॉस्पिटल से मुफ्त प्राप्त कर सकते है। इस औषधी के निःशुल्क वितरण का कार्य नागपुर शहर व ग्रामीण में कई सेन्टर पर शुरू है। इस कार्य को पूरा करने के लिए अय्यर्वेद संस्थान की डॉ टीम व पैरामेडिकल स्टाफ कई जगह कार्यरत है।
सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा पूर्व नागपुर मीडिया प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल, आरोग्य भर्ती सेवा भारती के पदाधिकारी डॉ वरधडकर, श्री अशोक गवहाने भी इस औषधी वितरण के कार्य मे प्रमुखता से कार्यरत है। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंटिस्ट IV) डॉ आर गोविंद रेड्डी, श्री निशांत राउत उपस्थित थे।