कबीर मंदिर आश्रम में १०० पेड़ लगाने का संकल्प
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_587.html
पौधारोपित सज्जन के नाम से होता है पौधे का नामकरण
नागपुर। पारख समाज कल्याण संस्था द्वारा संचालित कबीर मंदिर आश्रम, सेमिनरी हिल्स परिसर में १०० वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। इसी श्रृंखला में आश्रम से जुड़े युवाओं ने जामुन का पौधा लगाकर इस परंपरा को बढ़ाया है।
आश्रम के संत श्री यतीन्द्र साहेब की उपस्थिति में 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। जामुन का पौधा जी एस कॉमर्स कॉलेज के युवा एसिस्टेंट प्रोफेसर मृदुल शेल्के, सरफराज अंसारी ने अपनी ओर से लगाया है। इस अवसर पर आश्रम के सदस्य सुरक्षा अधिकारी श्यामसुंदर भगत, कबीर मंदिर आश्रम तथा पारख संस्था के सचिव डॉ नंदकिशोर भगत, प्रचार प्रमुख राहुल भगत, गोपाल मिश्रा, कबीर मंदिर आश्रम गौशाला सेवक प्रदीप यादव, रुस्तम उपस्थित थे।
गौरतलब है की इसके पूर्व भी आश्रम में आश्रम की संरक्षक वा समाजसेवी श्रीमती अनिता सोनी, आयकर विभाग,नागपुर के सीनियर टैक्स असिस्टेंट देवानंद गौतम, नगरसेवक विक्रम ग्वालवंशी के हाथों से बादाम के पौधों का रोपण किया गया है। जिनके नाम से ही उन पौधों का नाम रखा गया है।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को स्वरूपलीन पूज्य संत श्री अभिलाष साहेब जी द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की गई। संचालन एवं आभार प्रदर्शन राहुल भगत ने किया।