अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद ने कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार से की मांग
नागपुर। अ भा ग्राहक कल्याण परिषद (आईसीडब्लू सी) द्वारा भारत सरकार के पेट्रोलियम/गैस मंत्रालय, तीनों गैस कंपनियों, इलेक्ट्रिक विभाग से पत्र लिखकर कहा है कि, आज सम्पूर्ण विश्व में कोरोना ने नई लहर के साथ ही नए तरीके से हमला किया है, लाखों परिवार इस समय भारी तकलीफ में स्वस्थ कैसे रहना चाहिए, इसके लिए, तरह तरह के उपायों के बीच आर्थिक परेशानी में हैं।
इस कठिन समय में ये सरकारी, निजी एजेंसियां मदद करने के लिए आगे हाथ बढ़ाएं, यह मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विन जी मेहाडीया, कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रिय महासचिव देवेंद्र तिवारी ने की है।
धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम, एवम प्राकृतिक गैस, उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, नितिन राउत, ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, प्राक्रतिक गैस कंपनी, एचपीसीएल बीपीसी एल, आईओसी को पत्र लिखकर कहा गया है कि, गैस उपभोक्ताओं को, इंश्योरेंस मिले, कोरोना पीड़ितों के परिवारों को तत्काल प्रभाव से एक साल तक फ्री गैस मिले और कोरोना से मृतकों को 5 -5 लाख का मुआवजा दिया जाए।
इलेक्ट्रिक विभाग से विनती की गई है कि, विद्युत आपूर्ति बिल माफ करे, पीड़ित परिवारों को डिफेंस रकम जो जमा है, तत्काल दो गुना ज्यादा दी जाए| यह भी मांग की गई है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि, इस समय ये कंपनियां अपने आप सामने आकर मदद करें, पत्र लिखकर और मेल भेज और ट्वीट कर उपरोक्त विभागो से, उपभोक्ता भारत सरकार राज्य सरकार, एवम पीड़ितो की मदद करने की विनती की गई है,
यह विनती अश्विन मेहाडीया, प्रताप मोटवानी, देवेंद्र तिवारी के साथ साथ, माधुरी केदार, विख्यात सेनाई, चंद्र शेखर, भडांगे, सुभाष अग्रवाल, रमेश ललवानी, रंजीता नवघरे, सुनीता पांडेय, दिलीप नरवाडिया, विनायक देशमुख, रवि गाडगे पाटिल, इत्यादि ने की हे।