जरीपटका में सिंधु युवा फोर्स द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर
रक्त की कमी को देखते हुए करे रक्तदान : केवलरामानी
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की ओर से संत सतरामदास धर्मशाला ट्रस्ट, नगरसेवक विरेंद्र कुकरेजा, महेश साधवानी, मुरली वाधवानी, राजेश मनशानी, राजकुमार इसरानी, बिहारी चेलवानी एवं शंकरलाल भोजवानी के सहयोग से रविवार 30 मई को महारक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरातदास धर्मशाला (समाधि साहिब) में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है. शिविर के आयोजन की विस्तृत जानकारी देने हेतु अंतिम सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने बताया इस बार शहर में चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए 500 रक्तदाताओं का लक्ष्य लिया गया है और यह लक्ष्य हम सभी मिलकर पुरा करेंगे. मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार शुरू है साथ ही नियमित रक्तदाताओं को फोन कर रक्तदान करने की अपील की जा रही है.
हमेशा की तरह महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था और रक्तदाताओं के लिए भोजन का विशेष प्रबंध किया गया है. अंत में सभी सदस्यों को कार्य बांटे गये. संस्था की ओर से शहरवासियों से मानवता की खातिर शिविर में रक्तदान करने कि मार्मिक अपील की गयी है. संस्था की ओर से शिविर स्थल पर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जायेगा.
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, प्रिया केवलरामानी, काजल हेमराजानी, सिमरन साधवानी, भावना मुलचंदानी, दिव्या चेलानी, पिंकी जयसिंघानी, अनीता खुशालानी, शोभा आनंदानी, पुजा वाधवानी, दिपिका उदासी, नीलम कल्यानी, पिंकी धनराजानी, भाविका आनंदानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी,
सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी, जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी,
दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट निरंतर प्रयासरत हैं.