रेल सुरक्षा बल नागपुर मण्डल का जागरूकता अभियान
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_433.html
मवेशियों को रेल पटरीओ के पास ना छोड़े
नागपुर। देश मे रेल्वे लाइनों के करीब या सटके कई गाँव, कस्बे/देहात बसे हुए है, जिससे नागपुर मण्डल भी अछूता नहीं है। यह देखा गया है की गाँव वासियों के मवेशी गाँव, कस्बे/देहात एवं रेल पटरियों से सटे खेतों से रेल पटरियों पर आ जाते है या उसे पार करते है और इसी दौरान रेल पटरियों से दौड़ती हुई गतिमान ट्रेनो की चपेट मे आकार हताहत हो जाते है। इससे केवल रेल गाड़ियों के आवागमन मे बाधा ही नहीं पहुँचती है बल्कि रेल संपत्ति का नुकसान भी होता है, बेजुबान मवेशियों की जान भी जाती है तथा रेल यात्रियों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस तरह की घटनाएँ अमूमन प्रकाश मे आ रही है।
इसी पर स्वता: संज्ञान लेते हुए रेल सुरक्षा बल नागपुर मण्डल द्वारा सम्पूर्ण नागपुर मण्डल मे CRO की घटनाओं कों पूरी तरह समाप्त करने या न्युनतम: स्तर पर लाने हेतु 'जागरूकता अभियान' चलाया जा रहा है। जिसके तहत नागपुर मण्डल के RPF अधिकारी एवं कर्मचारी रेल्वे पटरियों से सटे एवं करीबी गाँव/देहात व खेतों मे जा कर मवेशियों के मालिक एवं गाँव सरपंचों को जागरुक कर रहे है की वे मवेशियों कों लापरवाही से न छोड़े तथा यह सुनिश्चित करे के मवेशी रेल पटरियों के पास नहीं जा रहे है या रेल पटरियों को पार नहीं कर रहे है। उन्हे यह भी बताया जाता है की - यह मवेशियों के मालिकों या उन्हे रखवाली करने वालों की ज़िम्मेदारी है की वे अपने मवेशियों का ख़याल रखे, जो बेजुबान है।
इसके अलावा उन्हे कानूनी पहलू से भी अवगत कराया जा रहा है की यदि मवेशी रेल गाड़ी की चपेट मे आकार हताहत हो जाता है तो उसके लिए उसके मालिक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन्हे रेल अधिनियमों की संबंधित धाराओं के तहत अभियोजित किया जा सकता है। जागरूकता अभियान के तहत गाँववासियों एवं मवेशी मालिकों की काफी सराहनीय प्रतिक्रिया मिली एवं उनके द्वारा यह आश्वस्त किया गया की वे बेजुबान मवेशियों का पूरा ख़याल रखेंगे तथा सुनिशित करेंगे की मवेशी लावारिस हालत मे ना घूमे और रेल पटरियों के पास न जाएँ या रेल पटरी पार न करे, जिससे की इस तरह की अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।