दहशतवाद हिंसाचार के विरोध में ली शपथ
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_411.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में दहशतवाद एवं हिंसाचार विरोध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाविद्यालय में इस दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं अध्यापिका ओ द्वारा दहशतवाद एवं हिंसाचार के विरोध के लिए शपथ ली गई।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार ने हिंसाचार का देश के प्रगति पर पढ़ने वाले बुरे असर के बारे में बताया, अंततः दहशतवाद एवं हिंसाचार से नुकसान आम आदमी का होता है साथ ही देश की प्रगति भी पिछड़ जाती है इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई ,जिनकी चुनाव प्रसार सभा में हत्या की गई थी।
यह दिवस दहशतवाद एवं हिंसाचार विरोध दिवस राजीव गांधी के स्मरणार्थ मनाया जाता है एनएसएस यूनिट के इंचार्ज डॉ सुजाता चक्रवर्ती एवं डॉ मुग्धा देशपांडे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भारी मात्रा में उपस्थिति लगाई।