नागपुर शहर काँग्रेस व्यापारी सेल द्वारा लॉकडाउन में रियायत देने की मांग
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_406.html?m=0
नागपुर। शहर काँग्रेस व्यापारी सेल द्वारा व्यापार, लॉकडाउन, आर्थिक व्यवस्था को लेकर जूम ऐप्प पर एक सभा का आयोजन आज किया गया। नागपुर शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके के अध्यक्षता में कि गयी मीटिंग में आज की अर्थव्यवस्था पर चर्चा की गई एवं व्यापारियों की हालत इस कोरोना से काफी खराब होने से जल्द से लॉकडाउन हटाने की मांग सभी व्यापारीयों द्वारा की गई कड़ाई और नियमो में रह कर व्यापार करने एवं जनजागृति करने की कटिबद्धता दोहराई गई।
मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारीयो ने अपने विचार रखे व सरकार जब तक वैक्सीनेशन नहीं करती तब तक मास्क ही हमारा सुरक्षा कवच हैं और बिना मास्क के दुकान में प्रवेश नहींऐसे स्टिकर शहर के सभी दुकान पर लगाकर जनजागृति की जाएंगी।
जूम मीटिंग सर्वश्री युवक काँग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर अहमद विद्रोही, शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित, युवक काँग्रेस प्रदेश सचिव अफजल शाह, शहर काँग्रेस सचिव लोकेश बरडिया, युवक काँग्रेस प्रदेश सचिव रौनक चौधरी, व्यापारी सेल उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, मध्य नागपुर उपाध्यक्ष आकाश चौरिया, उत्तर नागपुर महासचिव अभिजीत मेश्राम समेत 126 अन्य जूम मीटिंग में शामिल हुए।