डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास की अनोखी सेवाओं से लोग ले रहे प्रेरणा
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_40.html
जरूरतमंद परिवारों की कर रहे निस्वार्थ मदद
नागपुर/मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान सारा देश परेशानियों से जूझ रहा है। अनेक लोगों के काम ठप पड़ गए हैं। लेकिन कुछ समाजसेवक अपनी निस्वार्थ सामाजिक भावनाओं के चलते आज भी ऐसे जरूरतमंद लोगों को कुछ ना कुछ सहयोग देने अग्रणी बनाए हुए हैं।
ऐसे ही प्रसिद्ध 'जॉय स्वरस्वती सेवादार फाउंडेशन' के संस्थापक अध्यक्ष एवं 'किंग्स ग्लोबल ग्रुप' के मुंबई निवासी डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास अपनी लगन और परोपकार की भावनाओं के चलते लॉकडाउन में भी लगातार जरूरतमंद परिवारों को राशन पानी तथा जरूरत की वस्तुएं प्रदान करते आ रहे हैं।
डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास का मानना है कि अनेक परिवारों को वस्तुएं मिलने के बाद भी कुछ वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी भाजी, माचिस तथा जलतन वगैरह लाने के लिए नगद मुद्राओं की जरूरत पड़ती ही है, ऐसे जरूरतमंदों को किराना वस्तुओं के साथ नगद एक हजार मुद्राओं की भी मदद कर रहे हैं।
इन्होंने गोरेगांव ईस्ट फिल्म सिटी परिसर में गुजर बसर करने वाली विधवा महिला, कांदिवली परिसर में रहने वाले फिल्म इंडस्ट्री में प्रोडक्शन बॉय का कार्य करने वाले उत्तम भाई को तथा अंधेरी स्थित चकाला बस्ती में राजू भाई के परिवार को किराना राशन तथा एक हजार रुपए नगद दिया।
डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास की सामाजिक भावनाओं को देखते हुए उनके इस कार्यों से अनेक लोगों ने प्रेरणा लेकर जगह जगह घरों में जाकर खाद्य सामग्रीयो के साथ नगद मुद्राओं का वितरण कर नागरिकों के परिवार को मदद कर रहे हैं।