सरकार बिजली बिल के लिये परेशान न करे : आहूजा
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_387.html
नागपुर। जब से सरकार ने लॉक डाउन लागू किया तब से हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति डाँवाडोल हो गईं है. व्यापारियों की स्थिति भी बहुत दयनीय हो चली है. मौजूदा स्थिति में व्यापार बंद होने से काम करनेवालों को देने को देने के लिये तनख्वाह नही है. मजदूर, ठेलेवालों, रिक्शावाला व सभी रोज कमाकर गुजर - बसर करने वाले के पास सरकार की गलत नीतियों के कारण भूखों मरने की नौबत आ गई है. उनका समाजसेवी संस्थाओं से जो भी मिल रहा है, उसी से परिवार का गुजारा हो रहा है. लेकिन फिर भी बिजली विभाग की तानाशाही नही रुक रही है, ऐसी हालत में लोगों की बिजली काटी जा रही है.
कोविड 19 और ब्लैक फंगस बिमारी के कारण हर घर मे कोई न कोई बीमार पड़ा है , जिसके इलाज में ही लोगो की जमा पूंजी ख़त्म हो चली हैं, घर की हर कीमती चीज बेचनी पड़ रही है. अस्पताल की लूट लगातार चालू उन पर कोई कार्यवाही नही होती क्योंकि अधिकतर अस्पताल मंत्रियों के है. सरकार जनता को कोई आर्थिक सहायता तो दे नही रही है उल्टा जनता को मानसिक प्रताड़ना देकर अमानवीय कार्य कर रही है. व्यापारियों का इतना टैक्स भरने के बाद भी इस महामारी में उनके साथ चोरों से व्यवहार कर रही है.
आहूजा ने कहा है कि उर्जामंत्री नितिन राउत पालकमंत्री भी है, उनका फर्ज बनता है कि इस बुरे समय मे वे पालनहार बने, सभी की परेशानी को दूर करे. जब तक जीवन प्रवाह धारा में न आ जाये तब तक बिजली नही काटने की अपील नवोदय बिजनेस असोसिएशन अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा ने की हैं.