महामारी के मरीजों के परिजनों को किया भोजन वितरित
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_384.html
एस्क्लेपियस वैलनेस फाउंडेशन का उत्कृष्ट कार्य
नागपुर। कोरोना काल के दौरान एस्क्लेपियस वैलनेस फाउंडेशन के तहत शेख मुख्तार, अनिल कुरी तथा समाज सेविका अनीशा शेख सहित अन्य के नेतृत्व में एक हजार से ज़्यादा जरूरतमंदों को भोजन कराकर राहत पहुंचाई गई। कोरोना हारेगा देश जीतेगा, पेट भरा होगा तो जग में तो सब कुछ हरा भरा होगा। इसी सोच और साफ नियत के साथ जनता के लिए कुछ अच्छा करने की भावना, सेवा, समर्पण और संघर्ष के मुश्किल समय विपरीत परिस्थिति में आज अपनों ने साथ छोड़ दिया है, रिश्ते खत्म हो चुके है।
ऐसी स्थिति में हमारे देश की एस्क्लेपियस वैलनेस फाउंडेशन द्वारा लोगों को भोजन कराने के इस मानवता भरे कार्य को सभी ने सराहा। एस्क्लेपियस वैलनेस फाउंडेशन के डायरेक्टर संजीव कुमार, अनिल कुरी, कुलदीप मुदगिल शेख मुख्तार तथा समाज सेविका अनीशा शेख के नेतृत्व में और पूरी टीम ने आज मीठा नीम दरगाह और शासकीय इंदिरा गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में महामारी के मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया।