चक्रवाती तुफ़ान पीड़ितों को पुर्नवासित एवं उचित मुआवजा मिले : विधायक गीता जैन
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_362.html
विधायक की मांग पर पालकमंत्री ने दिया आदेश
नागपुर/मुंबई। अरब सागर में सोमवार को आये तौक्ते चक्रवाती तुफ़ान के कारण भायंदर पश्चिम स्थित शिवसेना गली कि शिवम नामक इमारत का हिस्सा ढह गया थाI इस हादसे में ३९ परिवार बेघर हो गये थेI इन सभी को अन्यत्र पुर्नवासित करने व उचित मुआवजा देने कि मांग स्थानिक विधायक गीता जैन ने ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे और ठाणे जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर से कि थीI
इसके बाद पालकमंत्री ने सभी प्रभावितों कि एमएमआरडीए कि इमारत में घर उपलब्ध कराने का आदेश दिया हैI तौक्ते तुफान के कारण मंगलवार के सुबह यह हादसा हुआ थाI मौके पर तत्काल मनपा आयुक्त दिलीप ढोले और स्थानिक विधायक गीता जैन पहुंची थीI पिडीतो को पास के स्कूल में अस्थाई रूप से स्थानांतरीत किया गयाI इस हादसे में वहा रहने वाले लोगोंका जो आर्थिक नुकसान हुंआ है, उसके लिए स्थानिय विधायक गीता जैन ने शासन - प्रशासन से मांग कि थी कि प्रभावित लोगोंके को ट्रांजिट कैप में ठहराया जाए और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएI
इसके लिए वे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से मिलीI नार्वेकर ने संबंधित अधिकारियो को इस संबंध में तत्काल निर्देश दिया और पंचनामा कर भवन में रहनेवालो को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश भी दियाI पालकमंत्री शिंदे ने भी संबंधित अधिकारियो को एमएमआरडीए के ट्रांजिट कैप में पुर्नवसित करने का निर्देश दिया हैI मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार व्दारा प्रभावित रहिवासियो को उचित सहायता प्रदान कि जाएगीI