विधायक प्रकाश फातरपेकर ने लादीकरण कार्य का किया भूमि पूजन
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_320.html
नागपुर/मुंबई। चेंबूर विधान सभा शिवसेना के विधायक प्रकाश वैकुंठ फातरपेकर ने घाटला प्रभाग विभाग क्रमांक 153 के कार्यसम्राट नगर सेवक मनपा शिवसेना के उपनेता व पूर्व बेस्ट समिति अध्यक्ष अनिल रामचंद्र पाटणकर के निधि से पादचारी पथ का लादीकरण कार्य का भूमि पूजन शुभ नारियल तोड़कर किया।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश फातरपेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनिल पाटणकर और श्रीमती मीनाक्षी अनिल पाटणकर दोनों ही समाज के काम को महत्व देते हुए अपने विभाग के लोगों का काम कर रहे हैं। अनिल पाटणकर अपने काम के आधार पर ही पिछले 3 बार से इस विभाग का नगर सेवक बन रहे हैं। इन्होंने कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी में पतिपत्नी दोनों ही जरूरतमंद लोगों की खूब सेवा किया है।
सैकड़ों गरीब और मजदूर जो लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए उनको दोनों समय का खाना और राशन का वितरण किया है। अपने विभाग के हर घर में रहने वाले घरों में काफी मात्रा में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है। मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित रक्त जमा किया। स्लम एरिया और इमारतों में कीट नाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाया जा सके।
इस मौके पर जन हित वर्धिनी फाउंडेशन अध्यक्षा और समाज सेविका श्रीमती मीनाक्षी पाटणकर, शिवसेना के युवा नेता आर्चिस पाटणकर, चेंबूर विधान सभा संगठक अविनाश राणे, उदय पाटणकर, उमेश करकेरा, अनिल पटेल, संजय जाधव, बाला सावंत, डॉ संजय गोसावी , महिला गट प्रमुख श्रीमती कल्याणी म्हात्रे, संगाठिका श्रीमती अनिता महाडीक के अलावा शिवसेना के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
- फोटो : कपिलदेव खरवार, मुंबई