Loading...

सानिका बोहटे ऑनलाइन कराओके प्रतियोगिता की बनीं विजेता


नागपुर। लॉकडाउन के दौरान कई सिंगिंग टैलेंट प्रतिभाओ को आगे लाने कोशिश की गई। कई लोगों ने कराओके गायन से अपना और दूसरों का मनोरंजन किया। ऐसे कराओके गायकों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता मे सानिका बोहटे ने पहिला नंबर का खिताब जीता 

तथा निखिल करकड़े ने टूर्नामेंट का दूसरा खिताब जीता जबकि सारंग कुलकर्णी और राकेश उपाध्याय ने संयुक्त तीसरा आवर चौथा स्थान हासिल किया। गौतम कुमार और उज्जवल शेरे, एंथनी नायडू और आर. धनंजय, रवींद्र शेरे, अजय कुमार मुखर्जी, आरती डी। किले के रखवाले को भी विजेता घोषित किया गया। 

अन्य गायकों को उत्साहजनक पुरस्कार दिए गए। कराओके गायन प्रतियोगिता का आयोजन तुषार रंगारी और योगेश कुमार बुटके ने किया था। प्रतियोगिता, जो सभी के लिए खुली थी, को गायकों से सहज प्रतिक्रिया मिली। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में गायकों ने अपने गीतों के वीडियो प्रस्तुत किए थे। 

वॉयस ऑफ कुमार शानू स्वामीनाथन अय्यर और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के विजेता प्रवीण  भिवगडे ने उनकी जांच की। समन्वयक के रूप में प्रमोद अंधारे आणि अनंत कपले इन्होने अपनी उपस्तिति दी।

कला 6741775961685058109
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list