Loading...

वो जब याद आये...


रजनीगंधा के संगीत कार्यक्रम को श्रोताओं ने सराहा

नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड के गायकों ने युगल गीतों की अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम को प्रशंसकों से जबरदस्त सराहा. रविवार को फेसबुक पर रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड द्वारा प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम की कल्पना रजनीगंधा की निदेशक परिणीता मातूरकर ने की थी, जबकि धनश्री भगत समन्वयक थी और प्रशांत मानकर सलाहकार थे. अनुराधा पाटिल, जया धाबेकर, डॉ. गणेश पेणकर, मोहन बर्शिकर, विजय कुकरेजा, सौरभ वाळके और लक्ष्मीकांत पासवान ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी. परिणीता मातुरकर और प्रशांत मानकर के फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत सौरभ और परिणीता के वो जब याद आए इस गाने से हुई. 

परिणीता ने अलग - अलग गायकों के साथ अलग - अलग गानों को बड़े जोश के साथ पेश किया. धनश्री ने गायको के साथ आ रात भर, जब से तु को, करवते बदलते रहे, हम तेरी मुहोब्‍बत आदी गीतों की प्रस्‍तुती दी. उनके गानों को दर्शकों ने खूब सराहा. अन्य गायकों ने दिल है के मानता नही, एक मै और एक तू, मेरे जीवन साथी, सोच ना सके आदि जैसे गीतों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का समापन परिणीता और डॉ. गणेश द्वारा प्रस्तुत गीत 'करवते बदलते रहे' प्रस्तुत किया.

कला 8415473532414545963
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list