डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम डब्ल्यूएफएन के ट्रॉपिकल न्यूरोलॉजी अध्यक्ष बने
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_190.html
नागपुर। वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एस. चंद्रशेखर मेश्राम को सर्वसम्मति से फिर से वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (डब्ल्यूएफएन) के ट्रॉपिकल न्यूरोलॉजी विभाग का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. डब्ल्यूएफएन के पूर्व अध्यक्ष और डब्ल्यूएफएन स्पेशलिटी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. राड शाकिर थे. बैठक में उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, एशिया, यूरोप और अफ्रीका के विभिन्न देशों के सदस्यों ने भाग लिया. स्टीवन लुईस और डॉ. मारियाना डी विजियर मुख्य रूप से उपस्थित थे. विभाग के महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. मार्को तुलियो मदीना को चुना गया. लु
धियाना के डॉ. गगनदीप सिंह विभाग के समाचार पत्र के संपादक के रूप में कार्य करेंगे. इस चार साल की अवधि के दौरान वह उष्णकटिबंधीय रोगों पर शोध करेंगे. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी दुनिया में न्यूरोलॉजिस्ट का सर्वोच्च शैक्षिक निकाय है और इसकी 126 सदस्य टीमें हैं. डॉ. मेश्राम 2017 से 2021 तक इस ग्रुप के चेयरमैन रहे हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत और ब्राजील में अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय तंत्रिका विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया.