अंत्यसंस्कार करनेवालो में पीपीई कीट वितरित
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_150.html?m=0
रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण का भी आयोजन
नागपुर। सोनेगांव दुर्गा मंदीर परिसर में प्रभाग 36 की नगरसेविका मिनाक्षी नितीन तेलगोटे के नेतृत्व में रक्तदान शिवीर आयोजित किया गया. 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण के तहत पेड़ लगाये गये. सहकारनगर दहनघाट में अंत्यविधी में सहयोग करने वाले सेवको को पीपीई कीट के साथ अनाज कीट भी वितरित की गयी.
कार्यक्रम का उदघाटन भूतपूर्व महापौर संदीप जोशी ने किया. प्रमुखता से स्थायी समिती अध्यक्ष प्रकाश भोयर व सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, दक्षिण पश्चिम मंडल अध्यक्ष किशोर वानखेडे की उपस्थिति रही. शिविर स्थल को ऍड नितीन तेलगोटे, महिला आघाडी अध्यक्षा वर्षा चौधरी, नगरसेविका पल्लवी शामकूळे, सोनाली कडू, लहुकुमार बेहते, गोपाल बोहरे, मानिषा काशीकर, ज्योत्स्नाताई कुर्हेकर, नारायण आहुजा, यश सातपुते, डॉ अशोक पाटील, ऍड सारंग देव ने भेंट देकर आयोजनों की सराहना की.
शिवीर व अन्य आयोजनों को सफल बनाने में निलेश राऊत, संजय देशमुख, विजय पुंडकर, स्वेताभ मिश्रा, माया हाडे, ईश्वर ढेंगळे, स्नेहल गोतमारे, मुकुंद महाजन, मंगेश झोटिंग, रमा कंठाळे, पारस तांबोळी, निधी तेलगोटे व सभी बुथ प्रमुख, पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.