Loading...

प्रधानाचार्या ने छात्रों के अभिभावकों को किया जागरूक


पोदार वर्ल्ड स्कूल का हुआ ऑनलाइन सेमिनार

नागपुर। पोदार वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना डोंगरदीवे ने शैक्षिक सत्र की समाप्ति पर विद्यालय के सभी छात्रों व उनके पालकों को कोरोना की कल्पित तीसरी लहर के विषय में आगाह के साथ बचाव के लिए सुग्रहित भी किया, कि किस प्रकार से हम सब मिलकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने बालकों को बचा सकते हैं। 

पालकों से निवेदन भी किया कि वे वैक्सिन अवश्य लगवाएँ, साथ ही अभिभावकों का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया कि वे अपने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के साथ उसमें लचीलापन भी लाएंँ एवं स्वयं को भी तनाव मुक्त रखें। सुझाव की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह विनय किया कि संरक्षकों कों अपनें बच्चों के तनाव को प्रबंधित करने में उनकी सहायता भी करनी होगी। 

विद्यालय के अध्यक्ष राघव पोदार एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भावना डोंगरदीवे ने बालकों व पालकों को आसक्त  भी किया कि विद्यालय हर प्रकार की परिस्थिति में उनके साथ है एवम् सभी पालकों से अभावग्रस्त जनों की सहायता एवं सहयोग करने का अनुरोध भी किया। प्रधानाचार्या का व्याख्यान सुनकर सभी अभिभावकों ने उनकी भूरि - भूरि प्रशंसा‌ व सराहना की।
शिक्षा 146570673853834419
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list