Loading...

समाजसेविका निशा खान ने पुलिस कर्मियों को नाश्ता पानी और गमछा बांटा


नागपुर। पश्चिम नागपूर प्रभाग 10 अवस्थी नगर निवासी समाजसेविका निशा खान द्वारा मानकापुर चौक, काटोल चौक, गिट्टी खदान चौक में तपती धूप में लॉकडाउन की स्थिति में जनता के प्रति अपना फर्ज निभाते पुलिस कर्मियों को पश्चिमी नागपुर की समाज सेविका निशा खान की ओर से ग़मछे, पानी की बोतल और नाश्ता बांटा गया। 


ये वो कर्मचारी है जिन्हें कभी किसी त्यौहार, शादी या उनके पर्सनल मौके पर कोई छुट्टी नहीं मिलती. कोरोंना महामारी के भयंकर दौर में ये हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. दिल से इनको सलाम।
सामाजिक 7576557155574039547
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list