समाजसेविका निशा खान ने पुलिस कर्मियों को नाश्ता पानी और गमछा बांटा
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post.html
नागपुर। पश्चिम नागपूर प्रभाग 10 अवस्थी नगर निवासी समाजसेविका निशा खान द्वारा मानकापुर चौक, काटोल चौक, गिट्टी खदान चौक में तपती धूप में लॉकडाउन की स्थिति में जनता के प्रति अपना फर्ज निभाते पुलिस कर्मियों को पश्चिमी नागपुर की समाज सेविका निशा खान की ओर से ग़मछे, पानी की बोतल और नाश्ता बांटा गया।