सिंधु युवा फोर्स के आयोजन में 598 ने रक्तदान कर निभाया मानवता धर्म
https://www.zeromilepress.com/2021/05/598.html
खुशालानी परिवार के 12 सदस्यों ने साथ किया रक्तदान
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स एवं भारतीय जनता पार्टी उत्तर नागपुर की ओर से केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन पर रविवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरातदास धर्मशाला समाधि साहिब एवं नारा बस्ती में वातानुकूलित रक्तवाहिका का प्रबंध कर नगरसेवक विरेंद्र कुकरेजा, नागपुर मोबाईल डीलर एसोसिएशन के अरविंदरसिंग बेदी एवं कैलाश छाबड़िया के विशेष सहयोग से किया गया.
सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि शिविर में 598 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.
शिविर में साईं युधिष्ठिरलाल, महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायकद्वय प्रवीण दटके , गिरीश व्यास, सांसद डा. विकास महात्मे, पुर्व विधायक डा. मिलिंद माने, घनश्यामदास कुकरेजा, नगरसेवक विरेंद्र कुकरेजा, सभापति प्रमिला मथरानी, महेंद्र धनविजय, सुषमा चौधरी के शुभ हस्ते दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था के साथ रक्तदाताओं के लिए भोजन का विशेष प्रबंध किया गया.
शिविर स्थल पर विजयकुमार केवलरामानी, मुरली वाधवानी, राजकुमार इसरानी, मुरली केवलरामानी, आवतराम चावला, श्रीचंद चावला , एड. दिलिप विधानी, एड राजेश लालवान नें भेंट देकर संस्था के सदस्यों की हौसला अफजाई की. शिविर का लक्ष्य हालांकि 500 रखा गया था लेकिन सदस्यों ने काफी मेहनत कर लक्ष्य से आगे निकलते हुए बड़ी संख्या में लोगों को रक्तदान के लिये जागरूक किया.
खुशालानी परिवार के 12 सदस्यों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की. शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, प्रिया केवलरामानी, पिंकी जयसिंघानी, अनीता खुशालानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी,
जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी,जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी,नंदलाल जयसिंघानी, नरेश आलवानी, धवल विधानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा.