Loading...

31 मई तक पोस्ट कोविड चिकित्सा शिविर


नागपुर।  आरोग्यधाम हेल्थ केअर सोसायटी के तत्वाधान में जरीपटका, नारा रोड स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में पोस्ट कोविड चिकित्सा शिविर 31 मई 2021 तक आयोजित की गई है।

कोविड के बाद होनेवाले लक्षण जैसे बुखार व खांसी का बने रहना, मुंह का स्वाद व सूंघने की क्षमता कम होना, आक्सीजन कम होना, भूख न लगना, अपचन, कमजोरी, थकान, सिरदर्द, शरीर दर्द, संधियों में वेदना, सांस फूलना, खांसी, फेफड़ों में फाइब्रोसिस, खून के थक्के बनना, मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, हृदयरोग, किडनी विकार, ब्लैक फंगस से बचाव, त्वचा विकार इत्यादि में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभावी है।

शिविर संयोजक डाॅ. ममतानी ने बताया कि कोविड के बाद उपरोक्त लक्षणों से रोगी बहुत परेशान है। इनमें पुरातन आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली कारगर सिद्ध हो रही है। जीकुमार आरोग्यधाम द्वारा निर्मित ’इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा’ कोविड से बचाव के लिए लाभदायी सिद्ध हो रहा है। यह काढ़ा न केवल इम्युनिटी बल्कि कोविड व पोस्ट कोविड में भी उपयोगी है। इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा शिविर में सभी को निःशुल्क दिया जाएगा। साथ ही पंचकर्म, पैथोलाॅजी, फिजयोथेरेपी व औषधि पर रियायत दी जाएगी। 

यह शिविर जीकुमार आरोग्यधाम, जरीपटका, नागपुर में सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित है। अतः इच्छुक व्यक्ति मात्र 50 रूपये में रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। रजिस्ट्रेशन के लिए फोनः 0712-264560026466002647600/ संपर्क करें।

स्वास्थ्य 736453657289415461
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list