डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर कठोरा गांव एवं स्कूल में किया अभिवादन
नागपुर। महापुरुष डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 130 वीं जयंती के उपलक्ष मे पंचायत समिती आमरावती के गट शिक्षणाधिकारी डॉ नितिन उंडे ने जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाळा, कठोरा बु का दौरा किया और उन्होने फोटो पुजन कर माल्यार्पण किया। उनके बाद शाळा मुख्याध्याक, शिक्षक, अंगनवाड़ी सेविका, आरोग्य सेवक ने भी पुजन व माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर स्कुल के मुख्याध्यक गौतम विरघट, स्कुल के सहाय्यक शिक्षक, महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई, जिल्हा अमरावती के जिल्हाध्यक्ष राजेद्र दिक्षित, विषया शिक्षक रामचंद्र चव्हाण, विषय शिक्षिका कु.अर्पणा सोनटक्के, अंगनवाडी सेविका श्रीमती काळबांडे, श्रीमती महल्ले, आरोग्य सेवक संजय केळकर उपस्थित थे।
शासन के परिपत्रक के अनुसार शालेय विद्यार्थीयो के 3 मिनिट का डाँ बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर भाषण, गाने, इ. ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया और सोशल मीडिया अपलोड किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कु. समृद्धि दिनेश तायडे कक्षा 6 वीं, कु.आचल संजय मेश्राम सहित कुछ छात्रों ने हिस्सा लिया था। उसी तरह कोरोना के नियमो का पालन कर कार्यक्रम लिया गया.
उसी प्रकार कठोरा (बु) गांव मे डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को भी माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम मे कठोरा (बु) सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष भागवतरावा खांडे, वरिष्ठ संचालक केशवराव राऊत के पूर्व सरपंच बाबाराव दहिकर माजी उप सरपंच अलकेश काळबांडे, सुजीत खांडे , राम खंडार, प्रदीप तायडे, बबलू काळबांडे, प्रशांत वानखडे, अवधुत खडसे, सुरेन्द्र तायडे, शैलेश कालबांडे राजु तायडे हर्षल काळबांळे, अंकुश तायडे, दादासाहेब तायडे, संजोग राऊत, जीवा काळबांडे, सर्वेश खांडे, अंकुश तायडे, आकाश काळबांडे, शुभम मेश्राम स्कूल के मुख्याध्यापक गौतम विरघट, स. शि राजेंद्र दीक्षित, विषय शिक्षक रामचंद्र चव्हाण आदि उपस्थित थे।