Loading...

प्लाज्मा दान करने के लिये सिंधु युवा फोर्स कर रही प्रेरित



प्लाज्मा दान कर मरीजों का जीवन बचाना पुनित कार्य : केवलरामानी

नागपुर। शहर में लाकडाऊन खुल चुका है और जनता बेफ्रिक हो चुकी है. कोविड - 19 संक्रमित होने के बाद भी औरों के संकर्प में आना, मास्क न पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग न करना और भीड़ का जमावड़ा होना, बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना, बुखार यां अन्य लक्षणों को हल्के में लेना यही कोविड - 19  के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण है. 

लापरवाही का आलम ये है कि  इस समय शहर के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल संक्रमित मरीजों से भरे हुए हैं कुछ मरीजों को बेड, आक्सीजन एवं वेंटिलेटर को समय पर ना मिल पाने के कारण उनकी जान पर बन आयी है. प्रशासन अपना कार्य इमानदारी से कर रहा है लेकिन जनता का सहयोग नगण्य है. एक तरफ बढ़ते मरीजों की संख्या दुसरी ओर बढ़ रही मौतों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. 

जहां मरीजों कि संख्या में वृद्धि हो रही है दुसरी ओर प्लाज्मा कि मांग भी बढ़ी है . इस समय शहर कि सभी अस्पतालों में डाक्टरों कि सलाह पर पर प्लाज्मा थैरेपी द्वारा उपचार किया जा रहा है जिसका परिणाम सकारात्मक आ रहा है  . कुछ समय पहले तक एक मरीज को 1 युनिट प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा था बाद में 3 युनिट प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा है और प्लाज्मा थैरेपी उपचार से मरीजों को बहुत फायदा हो रहा है  लेकिन इस समय हर एक मरीज को 4 से 5 युनिट प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा है. 

सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी नें बताया संस्था द्वारा निरंतर मरीजों के साथ अप्रिय घटना ना हो इस कारण प्लाज्मा डोनर्स से संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनर्स को डोनेशन के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन डोनर्स कि संख्या कम होने के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

आगे केवलरामानी बताया सोनु केवलरामानी, रोहित चौधरी, राजेश वासवानी, नितिन ढोलवानी, दीपक वाधवानी, नंदलाल जयसिंघानी, अमर कटारिया, नरेश चोटवानी, रोहित बदलानी, अमर हेमनानी, रोशन सदनानी, हेमंत गिदवानी, भारत अमरनानी, राजेश कृपलानी, सुमित नंदवानी, बंटी मनशानी, श्याम रामचंदानी, रविंद्र दासवानी, मुरली चोटवानी, विजय खानचंदानी, सुनील चौधरी, विकास हरवानी, 

राजेश लालवानी, नरेश दुलवानी, दीपक क्रिशनानी, जवाहर टेकचंदानी, संतोष तोतवानी, संतोष चावला, संजय जग्यासी, सुनील जग्यासी, गुलशन गुलवानी, प्रदीप कुलकर्णी , विलास हेमराजानी, रोहित कृपलानी, अनील कंजवानी, मनोहर झांबानी, अभीजीत लुटे द्वारा प्लाज्मा डोनेट कर मानवता का परिचय दिया है. केवलरामानी नें मानवता के हित में स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने कि अपील कि है.

स्वास्थ्य 7025161267096255636
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list