महावीर नगर में सादगी से मनायी हनुमान जयंती
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_871.html
विक्की कुकरेजा ने किया पूजन
नागपुर। मुकुंद सोसायटी, महावीर नगर स्थित हनुमान मंदिर में पवनपुत्र हनुमान जयंती सादगी से मनायी गयी. स्वास्थ्य समिति के पूर्व सभापति, पार्षद विक्की कुकरेजा ने हनुमान सेवा समिति के सदस्यों के साथ राम भक्त हनुमान का पूजन किया. सुदामा पंडित ने पूजन विधि संपन्न करायी.
मनोहर भोयर, अरविंद ठवकर, वसंत वाघाये, मंगेश लोखंडे की उपस्थिति रही. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये थे. गणेश बहोरिया, जगदीश वंजानी, रवि ठवकर, भोयर, तुषार कारेमोरे ने पूजन किया.