अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से जलपात्र वितरण
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_8.html
नागपुर। संसार के हर जिव को जिने का उतना ही हक है जितना मानवजाती का, ताकी सृष्टी का यह चक्र निरंतर चलता रहे। आज के इस भौतिक जगत एवं नवनिर्माण मे सृष्टी का नाश हो रहा है, मानव अपने घर बसाने के लिये वन्य जीव एवं पंछीयो के घर उजाड रहा है, ऐसी परीस्थिती मे और बढती गर्मी के कारण दाना पानी न मिलने से पंछीयो की जाने जा रही है।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुये अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल ने पंछीयो के लिये दाना पाणी की व्यवस्था अपने अपने घर के बरामदे, छत आदी पर करने का संकल्प लिया और सभी को प्रेरीत करते हुये जलपात्रो का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम रंगपंचमी के उपलक्ष मे सुरक्षा नियमो का पालन करते हुये अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल की सचिव श्रीमती शिलाताई कोहळे इनकी प्रमुख उपस्थितीमे लिया गया,
इस अवसर पर बढते कोरोना को देखते हुये सभी महिलाओ और परिवार को कोरोना से बचने के बारे मे जानकारी देकर सजग किया गया, कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल अध्यक्षा सौ. मंजुताई हेडाऊ के साथ अंतिमा बोकडे, रूपाली हेडाऊ, प्रमिला बोकडे, सोनाली हेडाऊ, माधुरी धकाते, अल्का निखारे, प्रीती हेडाऊ, प्रीती बोकडे, माला जोहरे, अनिता नंदनकर, नेहा कोहळे आदी महिलाये उपस्थित थी।