कोविड -19 संक्रमण के चलते जारी सख्त लॉकडाउन के मद्देनजर मस्जिदों में नमाजियों की तादाद और इफ्तार का इंतेजाम प्रभावित हुआ है।
ऐसे में विदर्भ के प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर के जिलाध्यक्ष समाजसेवक शेख मुख्तार एवं समाजसेविका अनिशा शैख ने रोजे पर परिवार के साथ घर पर रोजा इफ्तार की महफ़िल का आयोजन किया गया।
इफ्तार के पहले दुआ करते हुए नन्ही रोजदार सारा शेख और शेख मुख्तार ने सभी के अमन चैन और स्वस्थ रहने की दुआ की।