Loading...

बाबा मेंढे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर कर रहे मरीजों की बहुमूल्य सेवा


नागपुर। शहर के युवा समाजसेवी बाबा मेंढे जिन मरीजों की हालत गिरने दिन-ब-दिन गिर रही है ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन दिला कर बहुमूल्य सेवा कर रहे हैं और कई लोगों की जान बचा रहे हैं. वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से उन मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं जिनकी कोरोना के कारण जान पर बन आती है. 


यह सर्वज्ञात है कि देश भर में आज ऑक्सीजन की मारामारी मची हुई है. लोग अपने परिजनों की गिरती हालत को देखकर भी बिना ऑक्सीजन के कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं और देश भर में हजारों की संख्या में लोग कोरोना के शिकार बन रहे हैं. ऐसे समय में पूरे देश भर में ऑक्सीजन लिए दौड़ धूप जारी है. इस बीच शहर के समाजसेवी बाबा मेंढे ने उपाय ढूंढा है और ऐसे महामारी के आपातकाल में वे कंसंट्रेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से मरीजों को घर जाकर मुफ्त में ऑक्सीजन की सेवा प्रदान कर रहे हैं. उनके साथ इस मुहिम में कई लोग सहयोग देने के लिए भी आगे आ रहे हैं. 


दरअसल एक समय ऐसा था जब खुद बाबा मेंढे को अपने प्रियजन के लिए ऑक्सीजन की जरूरत थी. उन्हें पता चला कि शहर में कोई ऐसी मशीन है जिससे ऑक्सीजन बनती है और मरीजों के काम आती है. उन्होंने यह मशीन बहुत महंगे दाम में एक दुकानदार से खरीदी और उसका इस्तेमाल किया. अपना मरीज ठीक होने के बाद में उन्हें महसूस हुआ कि शहर में ऐसे हजारों की संख्या में मरीज हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत  है इसके बाद उन्होंने इस मशीन को लेकर और लोगों को सहायता दी. इससे कई लोगों की जान बच गई. 

इस प्रकार उन्होंने और भी मशीनें जुटानी शुरू की.  अब वे खबर मिलते ही ऐसे मरीज के घर मुफ्त में पहुंचकर पूरी सेवा देते हैं और मरीज ठीक होने के बाद वह मशीन वापस ले लेते हैं इस प्रकार से उनकी इस मुहिम में बहुत सारे लोग अपनी मशीनें भी उन्हें दे रहे हैं ताकि यह और लोगों के काम आ सके. बाबा मेंढे ने बताया कि मजबूरी में उन्होंने यह मशीन वास्तविक कीमत से बहुत ज्यादा दाम में खरीदी थी. उन्हें लगा कि जब सारी सुविधाएं समाप्त हो जाएं. तब इस छोटी मशीन से लोगों को कुछ तो मदद दी ही जा सकती है. 

जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर और 95 से नीचे होता है ऐसे लोगों के काम यह मशीन आती है इसलिए शहर में ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है वह  उनसे संपर्क कर सकते हैं और उन्हें मुफ्त में घर पहुंच कर ऑक्सीजन  की सेवा दी जाएगी. इसी तरह जिन लोगों के घर में यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन है कृपया अपनी मशीन हमें दे दें ताकि हम वह मशीन और लोगों को सहायता के लिए उपलब्ध करा सकें. 

बाबा मेंढे बताया कि कोरोना के कोरोना की पहली लहर के दौरान जब लॉकडाउन हुआ था तब उन्होंने स्वयं अपनी निधि से और कुछ मित्रों की मदद से हजारों लोगों को  राशन का पैकेट बनाकर लोगों को घर-घर तक पहुंचाते थे. बाबा मेंढे ने अपील की है कि जिनके घर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन है और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वह कृपया उन्हें संपर्क कर सकते हैं और इस मुहिम से जुड़ सकते हैं ताकि और भी हजारों लोगों की जान बचाई जा सके उन्होंने सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है. 

बाबा मेंढे ने कहा कि इस समय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की बहुत किल्लत चल रही है इसलिए सभी को आगे आना होगा. नागपुर तो महानगर है और यहाँ पर यह मशीन कुछ संख्या में उपलब्ध तो भी है परंतु विदर्भ के अकोला, अमरावती, गोंदिया, भंडारा आदि सभी जिलों में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत चल रही है ऐसे में शासकीय प्रयास के अलावा हम कम से कम इस प्रकार छोटे प्रयास से लोगों की जान बचा सकते हैं और उनके गिरते स्वास्थ्य को रोक सकते हैं इसलिए उन्होंने इस मुहिम को पूरे विदर्भ में चलाने का आह्वान किया है.

सामाजिक 8815133323678801430
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list