Loading...

नागपुर की अल्फिया पठाण ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन


मनपा सभापति ने किया सम्मानित 

नागपुर। पोलंड के किलसे में युथ विश्व चॅम्पियनशिप में वर्चस्व दिखाने वाली नागपुर की अल्फिया पठाण ने 81 किलो से अधिक वजन केटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. प्रत्येक शहरवासी के लिए यह एक गर्व की बात है. नागपुर महानगरपालिका के खेल समिति के सभापति प्रमोद तभाने ने मनपा की ओर से अलफिया का अभिनंदन किया. 


अलफिया ने अंतिम चरण में मालडोवा के प्रतिद्वंदी डारिया कोज़ोरेज़ को 5 - 0 से हराया. इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा और 2017 में गुवाहाटी में हासिल किए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अलफिया को इस प्रतियोगिता में बहुत बड़ी सफलता मिली है और अब उसका लक्ष्य 2024 ऑलम्पिक में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना है. लॉकडाऊन के दौरान उसने अपने भाई के साथ नियमित रूप से प्रैक्टिस किया. 

नागपुर महानगरपालिका उसके मेहनत को सलाम करती है और आगे की प्रतियोगिताएं में जीतने के लिए जो आवश्यक हो वह सब मनपा करेगी, खेल समिति के सभापति प्रमोद तभाने ने उनका सत्कार किया. अलफिया की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले उनके प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया. अल्फिया पठाण की पोलंड में प्रतियोगिता में चयन होने पर नागपुर महानगरपालिका ने 25 मार्च की सभा में भी उनका अभिनंदन किया था.

सम्मान 355395987536193080
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list