Loading...

आयुष कोरडिया ने प्लाज़्मा दान कर युवाओं के समक्ष पेश की मिसाल


नागपुर। कोरोना महामारी के चलते शहर में ब्लड व प्लाज़्मा की कमी क़ो देखते हुए वर्धमान नगर स्थित श्री सम्भवनाथ अपार्टमेंट निवासी कुसुम सूर्यकांत कोरडिया के पौत्र 18 वर्षीय आयुष धिरेंन कोरडिया ने पहली बार प्लाज़्मा देकर न केवल जरूरतमंद कोरोना मरीज़ की मदद की बल्कि युवाओं के समक्ष मिसाल पेश की. 

रामदासपेठ स्थित लाइफ़लाइन ब्लड बैंक में आयुष ने प्लाज़्मा दिया. इस अवसर पर डाक्टर हरीश वरंभे ने आयुष क़ो सम्मानित भी किया. उल्लेखनीय है कि कोरडिया परिवार सामाजिक, धार्मिक शेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर ग़रीबों की सेवा में तत्पर रहता है. आयुष के इस कार्य को देखकर समाजसेवी अशोक संघवी ने उनका सम्मान कर हौसला बढ़ाया.
स्वास्थ्य 7933657344206070202
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list