Loading...

रायुकां जनता के हित में मदद करने हमेशा रहेगी खड़ी : शैलेंद्र तिवारी


कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रक्तदान शिविर का किया आयोजन


नागपुर। राज्य में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य के युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है । उसी को देखते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस नागपुर शहर की ओर से शहर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गणेशपेठ स्थित राकांपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का उद्घाटन शहर राकांपा अध्यक्ष अनिल अहिरकर, रायुकां महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सौरभ मिश्रा, प्रदेश सचिव अमोल पारपल्लीवार व प्रदेश प्रतिनिधि राजू जैन के हस्ते किया गया। नागपुर मेडिकल के रक्तपेढ़ी प्रमुख डॉ.मयूख पाल रक्त संक्रमण अधिकारी, डॉ. किशोर धर्माले समाज सेवा अधीक्षक, डॉ.अमोल फाये,डॉ.नितिन वेलकर, डॉ.विभा गजभिये डॉ.रूपाली सावले व टीम उपस्थित थी। शिविर में अनेक युवाओं ने रक्तदान किया। 

शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि रायुकां हमेशा ऐसे ही गरीब जनता के हित में मदद के लिये खड़ी रहेगी। प्रमुख उपस्थिति विश्वास पक्कीडे, अनिल बोकडे, राहुल पांडे, रोशन मासुरकर, मंगेश गाठीबांधे, कमलेश बांगडे, अमित पिचकाटे, नीरज टवानी, प्रवीण पाटिल, तौशिफ शेख, सूफी टायगर, साहबाज,  निशांत निमजे, अक्षय मोहाडीकर, अभिलाश गंगने, शुभम भिवापुरकर, लक्षय वाघ, रूपेश क्षीरसागर, प्रभाकर घोराडकर, राजेश मासुरकर, आयुष लोणारे, अमरप्रीत कौर सैनी, इंद्रजित सिंह सैनी, अनमोल मुदलियार, संकेत महल्ले, सूरज मेश्राम, आकाश चिमणकर उपस्थित थे।
समाचार 3628362608193302127
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list