आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी का सराहनीय उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_64.html
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपे 11 लाख रुपये का चेक
नागपुर। पूरे शहर में इस समय कोरोना से हजारों लोग पीड़ित है। अनेक संस्थाओं ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित के लिए पीड़ितों की सेवाएं करने में जुटे हुए हैं। सामाजिक दृष्टि से मदद करने के उद्देश्य को लेकर अनेक संस्थाओं ने तन मन और धन से कोरोना संक्रमित की सेवाओं के लिए मदद कर रहे हैं।
कोविड पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कर्मचारियों ने 11 लाख रुपये का चेक सौंपे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्षा श्रीमती अनघा सराफ, प्रबंध निदेशक समीर सराफ और सचिव विशाल गुरव उपस्थित थे।