सिंधी नाटकों हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया है हरीश माइदासानी ने
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_588.html
सितारा कला जा कार्यक्रम में कलाकरों का प्रतिपादन
नागपुर। नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग नागपुर के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत 'सितारा कला जा' इस कार्यक्रम फेसबुक के सुहिंणा सिंधी पेज पर जारी है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व वरिष्ठ समाजसेवी दादा रोचलदास केवलरामानी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम का तृतीय एपिसोड सिंधी नाटक के निर्देशक व लाइट्स इफेक्ट्स देने वाले हरीश माइदासानी पर था।
सिंधुड़ी यूथ विंग के संस्थापक संयोजक व प्रोग्राम डायरेक्टर तुलसी सेतिया ने प्रस्तावना में कहा कि सिंधी नाटकों हेतु हरीश माइदासानी का उल्लेखनीय योगदान है, मैने इनके निर्देशक में कई नाटकों में अभिनय किया है, अ.भा.सिंधी नाट्य प्रतियोगिता में 'वतन जा वेरी' नाटक के लिए हरीश को डायरेक्शन का द्वितीय पुरस्कार तथा बेस्ट एक्टर का द्वितीय पुरस्कार तुलसी सेतिया को मिला था। सिंधुड़ी यूथ विंग के उपाध्यक्ष व लेखक किशोर लालवानी ने माइदासानी द्वारा निर्देशित 'माउ मुरली पीउ तंबूरो', 'सजण देरि कई ईंदे', 'वतन जा वेरी' सौ साल पोइ' आदि नाटकों की समालोचना की।
सुहिंणा सिंधी पूना के अध्यक्ष पीतांबर पीटर ढलवानी ने कहा कि नागपुर के कलाकारों ने सिंधी संस्कृति सभ्यता व बोली को कायम करने सराहनीय योगदान दिया है। अंकुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मीं हरभगवान नागपाल ने भद्रावती में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में 'अंधेरा' नाटक में स्व. सुंदर बुटाणी को अभिनय हेतु प्रथम पुरस्कार तथा हरीश माइदासानी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। नागपाल ने अपने अनुभव साझा किये और आयोजन की मुक्तकंठ सरहाना की।
सिंधी सोशल फोरम के महासचिव मोहन मंजानी ने अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में हरीश माइदासानी द्वारा दिए जाने वाले उल्लेखनीय योगदान पर रोशनी डाली। इस कार्यक्रम के दौरान तुलसी सेतिया के निर्देशित मे 'सिंधुड़ीअ जो सरताजु कंवरु' नाटक में हरीश द्वारा सूत्रधार के रुप में दिए ओजस्वी आवाज़ व उनके द्वारा अभिनीत रोचक दृश्यों को दर्शाया गया।
अहमदाबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक जगदीश शहदादपुरी ने माइदासानी की अभिव्यति के संदर्भ में सतारा, उन्होने कोरोना महामारी पर सिंधी में कविता के जरिए संदेश दिया। सिधुड़ी यूथ विंग के अध्यक्ष राकेश मोटवानी ने अपने अनुभव बताए और आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रुद्रेश डिजीकाम के पवन मटलानी व प्रेम मटलानी द्वारा किया गया।
ReplyForward |