कोरोना संक्रमण रोकने जिला बंदी करना आवश्यक : कुकडेजा
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_53.html
नागपुर। महापौर लोकसेवा प्रतिष्ठान के संयोजक महेशकुमार कुकडेजा ने मांग की है कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेकाबू होने लगी हैं. हॉस्पिटल में बेड तथा ऑक्सीजन की कमी होने से स्थिति गंभीर हो रही हैं. नागरिक कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
लोग दोपहिया वाहन पर मास्क लगाए बिना घूम रहे हैं. स्थिति चिंताजनक हो रही हैं. इस माह में शादी समारोह, अनेक धार्मिक त्यौहार भी हैं. खेल के अनेक मैदानों पर सुबह और शाम भीड़ जमा हो रही हैं. शहर में अनेक लोगों का आवागमन जारी हैं इसलिए जिला बंदी करना आवश्यक हैं.