गौरवशाली है पंजाबी समाज : खुंगर
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_51.html
नागपुर। सामाजिक योगदान हेतु निरंतर तत्पर मध्यभारत पंजाबी समाज के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी गिरधरकृष्ण खुंगर का समाज के प्रति निरंतर सेवाओं हेतु देशपांडे लेआउट में स्नेहिल सत्कार किया गया.
सादगीपूर्ण कार्यक्रम में पंजाब महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सतीजा, पंजाबी बिरादरी के प्रमुख महेंद्र बतरा, मध्यभारत पंजाबी बिरादरी के संयोजक महेश कुमार कुकडेजा एवं दिलीप नारंग ने शाल श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.
अपने मार्गदर्शन में खुंगर ने कहा कि पंजाबी समाज गौरवशाली है एवं समाजसेवा हेतु हमेशा तत्पर रहता है. कोरोना काल के दौरान समाज की उल्लेखनीय सेवाएं रही हैं. सेवाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
अपने प्रास्ताविक में कुकडेजा ने बताया कि खुंगर पिछले 5 दशकों से समाज को निस्वार्थ सेवाएं देते आ रहे हैं. उनकी सेवाओं के प्रति हम नतमस्तक हैं. आभार बत्रा ने माना.