सोनेगांव में टीकाकरण केंद्र को मिल रहा प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_50.html
विधि सभापति अधि. मिनाक्षी तेलगोटे ने की लाभ लेने की अपील
नागपुर। विधी व सामान्य प्रशासन समिती सभापति अधि. मिनाक्षी नितिन तेलगोटे के विशेष प्रयासों से दुर्गा माता मंदिर समाज भवन, सोनेगांव में मनपा की ओर से जारी टीकाकरण शिविर को स्थानीय रहवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं.
मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष प्रकाश भोयर , लक्ष्मीनगर झोन सभापति पल्लवी श्यामकुले, पार्षद किशोर वानखेड़े, गोपाल बोहरे शिविर को भेंट दी. अधि.
मिनाक्षी तेलगोटे ने परिसर वासियों की सुविधा के लिए लगाये गये शिविर का लाभ लेने की अपील की हैं. आशीष पाठक, माया हाडे, यश सातपुते, महाजन, मंगेश झोटिंग, निधि तेलगोटे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.