पोदार वर्ल्ड स्कूल ने मनाया दसवीं कक्षा का विदाई समारोह तथा वार्षिकोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_5.html
नागपुर। पोदार वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन राघव पोदार एवं प्रधानाचार्या भावना डोंगरदीवे की अध्यक्षता में आभासी/ वर्चुअल द्वारा कक्षा दसवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई तथा हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। वर्ष भर से वर्चुअल द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आभासी/वर्चुअल द्वारा ही मनाया गया विदाई समारोह में सभी विद्यार्थियों की वर्षभर की यादों को ताजा किया गया।
जिसमें कि सभी विद्यार्थी भावुकतापूर्ण आयोजित समारोह का हिस्सा बने। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना डोंगरदीवे ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ ही सफलता कुंजी के मंत्रों को भी सांझा किया। वहीं दूसरी तरफ वीएलई द्वारा विद्यालय में वार्षिक - उत्सव भी मनाया जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़ - चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
सबसे पहले विद्यालय के चेयरमैन राघव पोदार द्वारा सभी को वर्चुअल द्वारा सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संदेश दिया। विद्यालय की ओर से ऋतु भाटिया ने सभी अतिथिगणों, अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया। वार्षिक उत्सव मनाने के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा नौवीं के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इस रंगारंग कार्यक्रम को देखकर सभी हर्षित होने के साथ ही उमंग से भर उठे। प्रस्तवित धन्यवाद कविता कथुरिया द्वारा दिया गया साथ ही प्रधानाचार्या भावना डोंगरदीवे द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कार्यक्रमों के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षक - शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाओं के साथ सभी का अभिवादन भी किया।