पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोनेगांव टीकाकरण केंद्र को दी भेंट
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_491.html
कोरोना के रोकथाम के वैक्सीन लगाने अधि. मिनाक्षी तेलगोटे ने की अपील
नागपुर। विधी व सामान्य प्रशासन समिती सभापति अधि. मिनाक्षी नितिन तेलगोटे के विशेष प्रयासों से दुर्गा माता मंदिर समाज भवन, सोनेगांव में मनपा की ओर से जारी टीकाकरण शिविर को स्थानीय रहवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं. सभापति तेलगोटे ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु आगे आकर वेक्सीन लगाये. यह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष प्रकाश भोयर, पार्षद किशोर वानखेड़े, अधि. नितिन तेलगोटे ने शिविर को भेंट दी. अधि. मिनाक्षी तेलगोटे ने परिसर वासियों की सुविधा के लिए लगाये गये शिविर का लाभ लेने की अपील की हैं. निलेश राऊत, संजू देशमुख, विजय फुंडकर, स्वेताभ मिश्रा, मंगेश झोटिंग सहित पदाधिकारियो का सहयोग प्राप्त हो रहा हैं. महाजन, पारस तांबोळी, निधी तेलगोटे, हर्षा आयचीत, नागपुर मनपा स्टाफ शालिनी एसनकर, तेजस्विनी घाटगे का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो रहा हैं.