डेली नीड्स की दूकानों के प्रति प्रशासन की अनदेखी : महेश कुकडेजा
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_49.html
नागपुर। महापौर लोक सेवा प्रतिष्ठान के संयोजक महेश कुमार कुकडेजा ने जानकारी देते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं के अलावा समस्त दुकानों को बंद करने का आदेश तो जारी कर दिया गया लेकिन प्रशासन डेली नीड्स की दूकानों की मनमानी को रोकने कुछ नहीं कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि पिछले लॉकडाउन के बाद से शहर में तथाकथित डेली नीड्स की दूकानों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जगह जगह ये दुकानें खुलती जा रही हैं. दुकानदार जानते हैं लॉकडाउन में इन दुकानों को खुला रखने की छूट मिलती है. प्रशासन डेली नीड्स की दूकानों की परिभाषा स्पष्ट नहीं कर पा रहा है.
सही मायनों में देखा जाए तो इनमें केवल दूध दही जैसे जरूरी सामानों की दुकानों का समावेश होना चाहिए लेकिन अधिकांश दुकानों में बेकरी आयटमों के अलावा केक, बर्थ डे सेलीब्रेशन के सामान, कोल्ड - ड्रिंक और यहां तक कि कास्मेटिक व स्टेशनरी के सामान भी बेंचे जा रहे हैं. ये दुकानें 8 बजे के बाद भी खुली रहती हैं और भीड़ लगी रहती है. यही हाल किराणा दुकानों का है.
इन पर भी कोई नियंत्रण नहीं है. फिर कोरोना की चेन टूटेगी कैसे. दूध दही की दुकाने अधिकतम सुबह 11 बजे तक शुरू रखनी चाहिए. किराणा दुकानों के लिए भी यह समय पर्याप्त है. इसी तरह नाश्ते की दुकानों तो केवल पार्सल की सुविधा दी गई है लेकिन यहां भी लोग खुले आम खाते हुए कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं. जरूरी है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे.