नया सवेरा...
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_453.html
राजनीति का खेल
जनता का निकला तेल,
सिस्टम सारी फेल
जिंदगी का मौत से मेल।
घोषणा सारी हवा हवाई
ईलाज हो गये हायफाई,
ना मिल रहा ओक्सीजन
ना मिल रही दवाई।
हिम्मत को तुम कायम रखना
उम्मीद की डोर थामे रखना,
वक्त फिर ऐसा आयेगा
नया सवेरा लायेगा।
- विवेक असरानी,
नागपुर, महाराष्ट्रसमाचार