Loading...

सतरंजीपुरा तथा डिप्टी सिग्नल में नये वॅक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ




पूर्व नागपुर में अब नि:शुल्क वॅक्सीनेशन के 6 केंद्र, मिल रहा भारी प्रतिसाद


नागपुर। सतरंजीपुरा स्थित बॅडमिंटन हाल तथा डिप्टी सिग्नल में संजयनगर म.न.पा. स्कूल में आज महानगर पालिका के नि:शुल्क वॅक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया I इसी के साथ पूर्व नागपूर में अब कुल छह स्थानो पर नि:शुल्क वॅक्सिन दी जा रही है I सभी सेंटर पर मास्क, सोशल डीस्टन्स का पालन कडाई से करने के निर्देश दिये गये, लसीकरण के भारी प्रतिसाद को देखते हुए आनेवाले समय में और ज्यादा सेंटर सुरु किये जायेंगे। 


अभी पूर्व नागपूर में निम्नलिखित स्थानो पर नि:शुल्क वॅक्सिन दी जा रही है। सुभाष मैदान, पारडी, म.न.पा. दवाखाना, दर्शन कॉलनी, के.डी.के. कॉलेज, नंदनवन,  म.न.पा. दवाखाना, बाबुलबन मैदान, बॅडमिंटन हाल, सतरंजीपुरा, संजयनगर म.न.पा. स्कूल, डिप्टी सिग्नल। फिलहाल वॅक्सीन ही कोरोना का एकमात्र इलाज है I लेकीन वक्सीन लेने बाद भी मास्क, सोशल डीस्टन्स आदी का कडाई से पालन करने की आवश्यकता है I 

वॅक्सीन से किसी भी प्रकार के साईड इफेक्ट नही है I सभी ने खुद वॅक्सीन लेने के साथ ही अपने परिवार के लोग, रिश्तेदार तथा आसपडोस के लोगो को भी वॅक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे I यह अपील विधायक कृष्णा खोपडे ने जनता से की है। 

इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपडे, उपमहापौर मनिषा धावडे, मनपा स्वास्थ सभापती संजय महाजन, लकडगंज झोन सभापती मनिषा अतकरे, भा.ज.प. मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, नगरसेवक मनोज चापले, दिपक वाडीभस्मे, नितीन साठवणे, स्वास्थ अधिकारी माने मॅडम, श्याम कापसे, शरद पडोळे, किशोर डवले, अनिल कोडापे, शैलेश शाहू, बंडू फेद्देवार, अनिकेत ठाकरे, लखीराम परसनानी, अजय सुगंध आदी कार्यकर्तागण प्रमुखता से उपस्थित थेI
स्वास्थ्य 6791829148685403859
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list