पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल का किया दौरा
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_44.html
विविध समस्याओं की ली जानकारी
नागपुर। प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक प्रवीण दटके, मेयर दयाशंकर तिवारी ने कोरोना रोगियों और उनके परिजनों के मनोबल को मजबूत करने के लिए आज अस्पताल का दौरा किया और सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों से पूछताछ कर उनका मनोबल बढ़ाया। देवेंद्र फडणवीस के इस दौरे से कोविड मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिली।
पार्षद डॉ. परिणीता फुके ने विपक्षी नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ अस्पताल की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर सत्ताधारी दल के नेता अविनाश ठाकरे, स्वास्थ्य समिति सभापति संजय महाजन, नगरसेवक डॉ. परिणीता फुके, धरमपेठ जोन के चेयरपर्सन सुनील हिरणवार, पार्षद उज्ज्वला शर्मा, पार्षद वर्षाताई ठाकरे, डिप्टी कमिश्नर प्रकाश वराडे, चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।