Loading...

नितिन गडकरी ने स्पाइस हेल्थ मोबाइल प्रयोगशाला का किया लोकार्पण


महाराष्ट्र की पहली मोबाइल आरटी - पीसीआर टेस्ट प्रयोगशाला नागपुर शहर में

नागपुर। देश भर में कोरोना महामारी का विकराल संकट फैला हुआ है। स्थिति से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। स्पाइस हेल्थ ने महाराष्ट्र के लिए पहली मोबाइल आरटी - पीसीआर टेस्ट प्रयोगशाला नागपुर शहर को देकर सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इसके माध्यम से प्रतिदिन ३,००० टेस्ट कराए जा सकेंगे। जिनकी रिपोर्ट २४ घंटे के भीतर मिलेगी। अत: मरीजों को तुरंत उपचार भी मिलने की आशा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताई। 


गुरुवार को राज्य, मनपा, स्पाइस हेल्थ मोबाइल प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि शहर के साथ ही पूर्व विदर्भ के भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली जैसे जिले के नमुनों का परीक्षण भी इस प्रयोगशाला में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदर्भ के कई जिलों के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। तहसील स्तर पर इन सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास है। 

रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के लिए वर्धा की कंपनी को मंजूरी मिली है। इससे ३ दिनों में उत्पादन शुरू होगा। अगले १० दिनों में विदर्भवासियों को पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध होगा। शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए २०० वेंटिलेटर आए हैं। जल्द ही ५०० ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर भी आएगे। इसका वितरण ग्रामीण में भी होने की जानकारी उन्होंने दी। सीएसआर अंतर्गत डब्ल्यूसीएल की ओर से मेडिकल में ऑक्सीजन प्रकल्प के लिए १५ करोड़ देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

इसी तरह ५ अस्पतालों को भी सीएसआर निधि से हवा से ऑक्सीजन निर्मित का प्रकल्प बनाने निधि दी जाएगी। ऑक्सीजन परिवहन के लिए विदेश के क्रायोजनिक कंटेनर खरीदी करने का प्रस्ताव है। ३,००० सिलेंडर खरीदी कर विदर्भ में वितरित करने की जानकारी भी उन्होंने दी। महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे स्वस्थ्य सेवाएं चुस्त करने का प्रयास जारी है। इसी श्रृंखला में टेस्ट रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो, इसके लिए मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्ट प्रयोगशाला उपलब्ध कराई गई हैं। 

मोबाइल प्रयोगशाला के अलावा स्पाइस जेट के माध्यम से एयरलिफ्ट कर कुछ नमूनों को दिल्ली स्थित प्रयोगशाला भी भेजा जाएगा। इनकी रिपोर्ट भी २४ घंटे के भीतर प्राप्त होगी। विशेषत: लैब में होनवाली टेस्ट की रिपोर्ट मोबाइल पर प्राप्त होगी जिसके लिए लोगों को टेस्ट सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। 

उन्होंने कहा कि टेस्ट का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में तो २४ घंटे में रिपोर्ट मिलेगी लेकिन १० घंटे में रिपोर्ट प्राप्त करने के भी प्रयास है। स्पाइस जेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने प्रयोगशाला उपलब्ध कराई है। गडकरी ने कहा कि स्पाइस जेट ने ऑक्सीजन सिलेंडर, बायपैप जैसे अत्यावश्यक उपकरणों की भी मदद की है। 

महापौर और मनपा आयुक्त ने इस प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रशंसा भी की। महापौर दयाशंकर तिवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फड़णवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश व्यास, प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, तानाजी वनवे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., अति आयुक्त जलज शर्मा उपस्थित थे।
स्वास्थ्य 5172337205570332152
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list